EXCLUSIVE VIDEO: कैश वैन से एक करोड़ 64 लाख की लूट.. हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम.. ग्रामीणों ने आरोपियों की गाड़ी पर पत्थर भी बरसाए फिर भी नहीं रुके बदमाश.. DGP ने जारी किया अलर्ट..

0
73

बेमेतरा 5 अक्टूबर, 2019। इस वक्त बेमेतरा से बड़ी खबर आ रही है, 3 अज्ञात युवकों ने कैश वैन से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यह झाल गाँव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों लुटेरों के पास हथियार भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि हौंडा सिटी कार में 6 लोग आए थे जिसमें 3 लोगों ने कैश वाहन से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जब लूटकर बदमाश भाग रहे थे तब ग्रामीणों ने उनकी कार पर पत्थर भी बरसाए लेकिन आरोपी नहीं रुके और भाग निकले।

डीजीपी ने जारी किया अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार कैश वैन में एक करोड़ 64 लाख रूपये रखे हुए थे, जिसे हथियार के दम पर लूट लिया गया है। इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की खोज शुरू कर दी है, वहीं इस लूट के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी बड़े शहरों में अलर्ट जारी किया है। डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने जिलों में नाकेबंदी कर आरोपियों की खोज करें।

जानिए कैसे हुई घटना

बैंक एटीएम में पैसा डालने के लिए निकली कैश वेन बेमेतरा शहर के एटीएम में पैसे डालकर नवागढ़ की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान अतरिया-झाल के बीच फार्म हाउस के समीप गाड़ी पंचर हो गई, जिसे वैन में बैठ लोग बनाने में जुटे थे। इस दौरान सफेद रंग की होंडा सिटी कार में आरोपी पहुंचे और डरा-धमका कर वैन में रखा एक करोड़ 64 लाख रुपए कैश ले भागे।