सुपेबेड़ा में एक और मौत, किडनी की बिमारी से ग्रामीण की हुई मौत.. मरने वालों की संख्या 70 पार…

0
77

29 सितंबर 2019 गरियाबंद@ परमेश्वर कुमार साहू। गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा मे पिछ्ले तीन सालो से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुपेबेड़ा में किडनी की बिमारी से आज ग्रामीण पुरनधर पुरैना की मौत हो गई । खबरों की माने तो सुपेबेड़ा में अभी भी किडनी के 100 मरीज है। अगर बात करें तीन साल में किडनी की बिमारी से मौत की तो सुपेबेड़ा में मौत का आंकड़ा 70 पार हो गया है। आपको बता दें जल को ही जीवन माना जाता है लेकिन सुपेबेड़ा में जल ही मौत का कारण बन गया है। शासन प्रशासन भली भान्ति मौत के कारणो को जानता है। लेकिन आज तक सुपेबेड़ा निवासियों के समस्याओं का समाधान नहीं निकाल पाया है। आखिर कब तक इस गांव में मौत का तंडाव चलता रहेगा। इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी हो रही लगातार मौतों के मामले में ये बात सामने आ चुकी है कि जिन 7 घरों से पानी के 15 सैंपल लिए गए थे, सभी में किडनी के लिये घातक कैडमियम व क्रोमियम जैसी धातु होने की पुष्टि हुई है। ये पुष्टि जांच रिपोर्ट 2017 में ही हो गई थी। बावजूद इसके न रिपोर्ट सार्वजनिक की गई और न ही क्रोमियम और कैडमियम जैसे धातु से निपटने के लिए शासन के स्तर पर कोई इंतजाम किए गए। बल्कि शासन ने करोड़ों रुपए खर्च कर आर्सेनिक और फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगाकर खानापूर्ति कर दी।