बंगाल में ONGC के 8वें उत्पादन बेसिन की शुरुआत, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया लोकार्पण….

0
49

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अशोकनगर में स्थित भारत के आठवें उत्पादक बेसिन का उद्घाटन किया। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बंगाल के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी बंगाल के दौरे पर हैं। रविवार को दौरे का दूसरा दिन है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव west (bengal assembly elections 2021) के मद्देनजर अमित शाह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

अमित शाह के दौरे का पहला दिन मिदनापुर में बीता था। यहां अमित शाह ने एक रैली को भी संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब तक चुनाव आएंगे तब तक ममता बनर्जी पार्टी में अकेली रह जाएंगी। अमित शाह की इस रैली में टीएमसी के 10 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा था।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीटर पर अमित शाह की रैली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘गृहमंत्री श्री @AmitShah जी की मिदनापुर रैली में उमड़े जनसैलाब से एक बात बिलकुल साफ़ है की जनता ने ठान लिया है की इस बार बंगाल में भाजपा का कमल खिलाना है। बंगाल को पतन से परिवर्तन की ओर ले जाने के लिए जनता को सिर्फ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi पर भरोसा है।’
बता दें, अमित शाह रविवार को सुबह 9 बजे बीरभूम पहुंचे। इसके बाद 11 बजे बोलपुर के शांतिनिकेतन में विश्वभारती विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजिल अर्पित की। अमित शाह रोड शो भी करेंगे। रोड शो स्टेडियम रोड पर हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्किल तक होगा। माना जा रहा है कि शाह बीरभूम के मोहोर कुटीर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ अपनी यात्रा खत्म करके दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।