नक्सल इलाकों में खुला चलता-फिरता थाना.. गांव-गांव पहुंचेगी पुलिस.. अब ग्रामीण बेखौफ दर्ज करा सकेंगे FIR..

0
97

सुकमा। नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने खास व्यवस्था की है। इन इलाकों में ऐसी कई घटनाएं होती हैं, जिनमें ग्रामीण FIR दर्ज नहीं करवा पाते। इसके पीछे थानों की दूरी या फिर जागरुकता की कमी वजह होती है। इसके अलावा नक्सलियों की सक्रियता के चलते भी मामले थाने तक कम पहुंच पाता हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल इलाकों में चलता-फिरता थाना खोला गया है। इससे अब पुलिस गांव-गांव खुद पहुंचेगी। मौके पर ही FIR दर्ज की जाएगी। इस चलते फिरते थाने को नाम दिया गया है अंजोर रथ। गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष कलेक्टर चंदन कुमार, एसपी शलभ सिन्हा व एएसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अंजोर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अंजोर का मतलब उजाला होता है। यह रथ एक चलित थाना है, जो जिले के विभिन्न इलाकों में जाएगा। खासकर ग्रामीण इलाके, जो नक्सल प्रभावित हैं। रथ के साथ चल रही टीम ग्रामीणों को यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी देगी। नक्सलवाद को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करेगी। नक्सल प्रभावित इलाकों में यह रथ काफी कारगर साबित होगा। इस रथ के माध्यम से पुलिस अब ग्रामीणों तक पहुंचेगी।

सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां पुलिस पहुंच नहीं पाती, उन इलाकों में अंजोर रथ के माध्यम से पुलिस पहुंचेगी। रथ के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही नक्सलियों की आत्मसमर्पण नीति के बारे में भी प्रचार- प्रसार किया जाएगा। ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनेंगे। एफआइआर भी दर्ज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here