समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को मंत्री ने किया सस्पेंड, एक और डिप्टी डायरेक्टर और सप्लायर के खिलाफ FIR के निर्देश.. वजह भी जान लिजिए…

0
90

रायपुर। समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडि़या ने बड़ी कार्रवाई की है। समाज कल्याण मंत्री ने बालोद जिले में पदस्थ विभाग की प्रभारी उप संचालक बरखा कासू को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ  छत्तीसगढ़ सेवा नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

  • उप संचालक बरखा कासू पर आरोप है कि कार्यभार ग्रहण किये जाने के बाद बिना शासन की अनुमति के दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरण खरीदी किया गया।
  • इस प्रकरण में तत्कालीन प्रभारी उप संचालक नरेन्द्र देवांगन, समाज शिक्षा संगठक तथा उपकरण सप्लायर फर्म के खिलाफ बालोद थाना में FIR कराने के निर्देश दिये है।
  • इन पर विभाग की छवि धूमिल करने के कारण कार्रवाई की गई है।
  • मंत्रालय से समाज कल्याण विभाग विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।
  • निलंबन के बाद बरखा कासू का मुख्यालय संचालनालय, समाज कल्याण रायपुर निर्धारित किया गया है।
  • निलंबन अविधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here