संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री को लिखा पत्र कही ये बात

0
105

रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी को पत्र लिखकर रायपुर जिले से लगे तीन जिलों के नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सड़कों एवं बायपास रोड की दुर्दशा का विस्तृत विवरण दिया।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रोड निर्माण के टेण्डरों में फर्जी कम्पनीयों को कार्य आबंटित करने की वजह से सरकार का पैसा बर्बाद हो रहा है, साथ ही आम जनता को वर्षों तक इस वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।

तीन साल से रुका कार्य
उपाध्याय ने कहा रायपुर से धमतरी जिले को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे जिसका टेण्डर 2017 में हुआ था, उक्त ठेकेदार भी एक साल के अन्दर कार्य न कर पाने की वजह से ब्लैक लिस्टेड हो गया, जबकि 2019 तक इस निर्माण कार्य को पूर्ण करना था। साथ ही रायपुर से बिलासपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे में आम जनता वर्षों से झेल रही है और आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है और लगभग 48 किमी. का रोड अधर में है, जिसमें 15 किमी. बायपास रोड बनना भी शामिल है।

कुम्हारी टोल नाका को पिछले दिनों नेशनल हाईवे ने अपने अधीन ले लिया है और मनमाने तरीके से रायपुर एवं दुर्ग जिले के वे सभी वाहन जो निजी और काॅमर्शियल श्रेणी में आते हैं। निर्धारित टैक्स से भी ज्यादा की वसूली की जा रही है, जबकि रायपुर और दुर्ग जिले की सीमा क्रमशः जुड़ी हुई है।

उन्होंने अपील की, कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय इस दिशा में आवश्यक कागजात रायपुर एवं दुर्ग जिला के लोगों को यह छूट नहीं देती है, तो वे नेशनल हाईवे जाम कर उग्र आंदोलन करेंगे।