उफनते नदी के बीच में फंसी यात्री बस, मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर बचाए गए 50 यात्री..

0
72

16 अगस्त 2019, बिलासपुर। पेंड्रा में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नालों के उफान पर होने से कई सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है। गौरेला से खोडरी होते हुए RMK रोड को जोड़ने वाली सड़क पर एक बस नदीं में फंस गई।

बीच नदी में बंद हुई बस

पूरे जिले समेत पेंड्रा, गौरेला और मरवाही में 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है, जिसके चलते आस-पास के नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ जगहों पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जो लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।

गौरेला से बिलासपुर को जोड़ने वाली सड़क में जुलाहा नाला पर उस समय हड़कंप मच गया जब पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाली यात्री बस बीच नदी में जाकर बंद हो गई। आनन-फानन में आस-पास के ग्रामीणों ने बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर ले गए। ट्रैक्टर की मदद से यात्री बस को बाहर निकाल लिया गया। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here