पूर्व मंत्री के बेटे मनीष पांडे के खिलाफ FIR कराने पहुंचे दशहरा उत्सव समिति के लोग.. जिंदा जलाकर मारने और धमकी देने का आरोप..

0
67

भिलाई 4 अक्टूबर, 2019। खुर्सीपार दशहरा मैदान अंडा चौक में रावण जलाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब न्यू दुर्गा जन जागृत दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों ने पूर्व मंत्री के बेटे मनीष पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे। समिति के अध्यक्ष डी. कामराजू ने खुर्सीपार थाना प्रभारी को शिकायत की है उनका आरोप है कि पूर्व मंत्री के बेटे मनीष पांडे ने अपने साथियों के साथ न्यू दुर्गा जन जागृत दसरा उत्सव समिति के लोगों को चौक चौराहे पर जिंदा जला देने की धमकी दी है। जिस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपने सदस्यों की सुरक्षा की मांग की गई और मनीष पांडे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारे सदस्यों के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मनीष पांडे की होगी।

गौरतलब है कि खुर्सीपार दशहरा मैदान अंडा चौक पर रावण जलाने को लेकर यह विवाद है। इससे पहले आज दोपहर में खुर्सीपार के कई वार्डों में पूर्व मंत्री के बेटे मनीष पांडे के नेतृत्व में आज मौन रैली निकाली गई। जिसमें श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों और क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर सद्बुद्धि यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने कांग्रेस सरकार की सद्बुद्धि की कामना की। इस यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल भी हुए।