पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानिए राजधानी रायपुर में क्या है भाव

0
419

रायपुर। आए दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से आम जनों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बढ़ते ईंधन की मूल्यवृद्धि के विरुद्ध प्रदेश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी हो रहे हैं, बावजूद इसके इनकी कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बुधवार को स्थिर रहने के बाद आज (गुरुवार) को फिर बढ़ गई हैं। इसी के साथ देशभर में तेल का दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आज पेट्रोल का दाम 26 पैसे और डीजल 7 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी में ये हैं भाव

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल 97.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ब्रेंट क्रूड का दाम भी 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।

राजधानी रायपुर की कीमतें

राजधानी रायपुर में भी एक बकर फिर ईंधन के मूल्य में वृद्धि दर्ज की गई है। गुरुवार को पेट्रोल में 19 पैसे तो वहीं डीजल में 1 पैसे की बढ़त हुई है, जिससे पेट्रोल 95.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.50 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि 10 दिनों के अंदर ईंधन के दामों में सातवीं बार बढ़त दर्ज की गई है और यह अब तक के रिकॉर्ड रेट में बीक रहा है।