PHE मंत्री जगतगुरू रुद्र कुमार ने ‘ट्राइब वॉइस’ मासिक पत्रिका का किया विमोचन

0
124

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने ‘ट्राइब वॉइस’ नाम की एक हिंदी मासिक पत्रिका का विमोचन किया है। ये आदिवासी समाज की मानवीय व सामाजिक पहलू पर मुखर आवाज उठाने वाली एक मासिक पत्रिका है। जिसका उद्देश्य आदिवासी समाज से जुड़े मूलभूत मुद्दों पर सामाजिक व राजनैतिक विमर्शहेतु सकारात्मक वातावरण बनाना है।

जमीनी स्तर पर किया जाएगा काम

‘ट्राइब वॉइस’ के संपादक मनोज कुमार साहू का कहना है कि जैसा की नाम से ही पता चलता है कि ये मासिक पत्रिका प्रदेश के आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग की आवाज बनकर सामने आएगी। उन सभी अनसुने पहलुओं को गंभीरता से उठाया जाएगा जिस पर प्रकाश डालना अत्यंत आवश्यक है। ‘ट्राइब वॉइस’ पत्रिका की टीम द्वारा जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा ताकि आम जनता के मद्दों को बेबाकी के साथ उजागर कर सकें।  

आदिवासी समाज को मुख्यधारा सें जोड़ने की कोशिश

‘ट्राइब वॉइस’ की टीम  का प्रयास आदिवासी समाज को मुख्यधारा सें जोड़ने हेतु एक सेतू की भूमिका का निर्वाह करना है। प्रदेश में संकुचित मानसिकता और आपसी टकराव से उपर उठकर उच्चस्तरीय विचार-विमर्शहेतु वैज्ञानिक व तार्किक वातावरण का माहौल बनाना है। साथ ही आदिवासी जनमानस, विशेषकर उनके जीवन संघर्ष के नीतिपरक और मूल्यनिष्ठ मुद्दों तथा इनसे जुड़ाव रखने वाले आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर निडर होकर प्रकाश डालने की कोशिश की जाएगी।