सांकेतिक दांडी मार्च के साथ शुरू हुआ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, पीएम मोदी ने गांधी, नेहरू और पटेल का किया जिक्र

0
119

नेशनल। नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। 12 मार्च से लेकर 15 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम से सांकेतिक दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस यात्रा में शामिल लोग 386 किमी की यात्रा कर 5 अप्रैल को दांडी पहुंचेंगे।

वेबसाइट की लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में देश की आजादी के 75वें साल के जश्न की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर वेबसाइट लॉन्च की। पीएम मोदी ने अभय घाट पर बापू को नमन कर अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम से 386 किलोमीटर लंबे दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी, नेहरू और पटेल की तारीफ की

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘पंडित नेहरू, बाबा साहेब अंबेडकर, मौलाना आजाद, सरदार पटेल के सपनों के भारत को बनाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। देश के इतिहास में ऐसे कई संघर्ष हैं, जिनका नाम आज नहीं लिया जाता है लेकिन हर किसी का अपना एक महत्व रहा है। भक्ति आंदोलन ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया और पूरे देश में आजादी के महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाया।’

हमारे यहां नमक का मतलब- वफादारी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका गया। हमारे यहां नमक का मतलब है ईमानदारी, विश्वास और वफादारी। हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमक हमारे यहां श्रम और समानता का प्रतीक है। यह उस समय भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक था। अंग्रेजों ने भारत की इस आत्मनिर्भरता पर भी चोट की। गांधी जी ने देश के पुराने दर्द को समझा। जन-जन से जुड़ी उस नब्ज को पकड़ा और देखते ही देखते यह संग्राम हर एक भारतीय का संकल्प बन गया।