पिथौरा ब्रेकिंग: महिला टीआई समेत पुलिस जवानों से मारपीट के मामले में 7 लोगों के खिलाफ FIR… सभी आरोपियों पर 18 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज…

0
210

महासमुंद 13 अप्रैल, 2020। पिथौरा में महिला टीआई और उनके सहयोगियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना में 7 आरोपियों के खिलाफ 18 गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किये है। दरअसल रविवार को लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने गयी महिला थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मियों पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया था।

मामला महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार को आरोपी गोपाल पांडेय के ख़िलाफ लूट की शिकायत दर्ज हुई थी जिसके आगे की जांच के लिए पुलिस आरोपी के घर पहुंची थी। परंतु पुलिस के पहुंचते ही आरोपी के परिजनों ने महिला थाना प्रभारी कमला पुषाम समेत पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिसके बाद पुलिस को वहां से जान बचा वापस लौटना पड़ा। उक्त हमले में आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों की वर्दी तक फाड़ डाली। हालांकि पुलिस ने लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए तत्कालिक जवाब नहीं दिया।  

सभी आरोपियों पर 18 गंभीर अपराध के मामले दर्ज

घटना को गंभीरता से लेते हुए महासमुंद एसपी ने तत्काल इस मामले पर पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 149, 186, 188, 212, 224, 225, 294, 323, 332, 353, 506 सहित धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट व एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1) द, ध, 11 के तहत बलवा, लोक-सेवक के आदेश की अवहेलना, अपराधी को संश्रय देना, लोकसेवक पर आपराधिक बल का प्रयोग,विधि अनुसार पकड़े जाने में प्रतिरोध करना, अनुसूचित जनजाति से संबंधित व्यक्ति के साथ अत्याचार करने जैसे गंभीर आरोपो में ज़ुर्म पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस आरोपी गोपाल पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, शैल पांडेय सहित अन्य 4 व्यक्तियों की तलाश में जुट चुकी है।

आदिवासी समाज ने गृहमंत्री से की शिकायत

इधर मामला सामने आते ही पूर्व आईएएस व सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बीपीएस नेताम ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी के साथ हुए अत्याचार की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। नेताम ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो आदिवासी समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।