स्वास्थ्य कर्मियों के जैसे शिक्षकों को भी मिले 50 लाख का बीमा कवर: इदरीश खान

0
79

रायपुर। पूरी दुनिया मे इस समय कोरोना महामारी के चपेट में है सरकार महामारी रोकने पूरे प्रदेश मे कोरोना को रोकने के लिये अधिकारी कर्मचारीयो की टीम कार्य कर रही है जो लोगों कि जान बचाने के लिये अपनी जान जोखिम मे डाल कर काम कर रहे है जिनमे स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक, पुलिस और प्रशासनिक अमला है जिन्हे भी कोरोना संक्रमण का खतरा है सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियो का 50 लाख का बीमा कवर दिया है परन्तु कोरोना के मोर्चे पर लड़ रहे शिक्षको अन्य कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिये जा रहे जो गलत है कोरोना मोर्चे पर काम करने वाले सभी कर्मियो को 50 लाख का बीमा कवर दिये जाये ।

प्रदेश के शिक्षक नेता इदरीश खान ने कहा की देश मे छाये विपदा के समय पूरा देश एकजुटता के साथ काम कर रहा है वही देश के शिक्षक, शासकीय कर्मचारी भी सरकार से कंधे से कंधा मिला कर रहा है जो अपनी जिन्दगी को दाव मे लगा कर काम कर रहा है कभी कोई अनहोनी हो गयी तो परिवार का क्या होगा। उक्ताशय की मांग प्रदेश के शिक्षक नेता इदरीश खान ने देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है।