पीएम मोदी बरहन के नेशनल स्टेडियम पहुंचे.. पहली बार पहुंचे मोदी का गर्मजोशी से स्वागत.. बोले लग ही नहीं रहा भारत के बाहर हूं..

0
99

24 अगस्त 2019,बहरीन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दो चरण पूरे करने के बाद शनिवार को यूएई से बहरीन पहुंच गए हैं।बहरीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि नरेंद्र मोदी बहरीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम को बढ़ावा देने के लिए अपनी सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जन्माष्टमी का पवित्र पर्व है. विश्वभर में फैले भारतीय समुदाय को भी मेरी तरफ से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की अनेक शुभकामनाएं।

पीएम मोदी ने कहा, मुझे बताया गया है कि गल्फ क्षेत्र में इस अवसर पर कृष्ण कथा सुनाने की परंपरा आज भी है। भारतीयों का कृष्ण भगवान के प्रति विशेष प्रेम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा मकसद पांच हजार साल पुराने रिश्तों को ताजगी देना है। पीएम मोदी ने कहा कि बहरीन में बसे भारतीयों से मिलना मेरा मकसद है, मैं बहरीन में भारतीय समुदाय को न्यू इंडिया के लिए आमंत्रित करने आया हूं।उन्होंने कहा कि बहरीन से हमारे पुराने व्यापारिक संबंध रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार पाकर अभिभूत हूं, स्वागत से ऐसा लग रहा है कि मैं भारत में ही हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम के रूप में बहरीन आने का मौका मिला।भारत की विविधता की उसकी शक्ति है।

बहरीन में पीएम मोदी ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरे भीतर एक गहरा दर्द छुपा हुआ है. । पीएम मोदी ने कहा कि मैं इतना दूर हूं और मेरा दोस्त अरुण चला गया ।

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार पाकर अभिभूत हूं, स्वागत से ऐसा लग रहा है कि मैं भारत में ही हूं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम के रूप में बहरीन आने का मौका मिला।भारत की विविधता की उसकी शक्ति है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई से बहरीन पहुंच गए हैं।उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद है।