कोविड-19 प्रबंधन पर एक कार्यशाला को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 10 पड़ोसी देश होंगे शामिल

0
58

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 10 पड़ोसी देशों के साथ कोविड-19 प्रबंधन अनुभव, समाधान के शीर्ष तौर-तरीकों के बारे में एक कार्यशाला को 3 बजे संबोधित करेंगे। इस कार्यशाला में शामिल होने वाले देशों में भारत, अफगानिस्‍तान, बंग्‍लादेश, भूटान, मालदीव, मॉरिशस, नेपाल, पाकिस्‍तान, शिशेल्‍स और श्रीलंका शामिल हैं।

प्रत्‍येक देश के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव और कोविड प्रबंधन के तकनीकी दल के प्रमुख को वन प्‍लस वन फॉर्मेट के आधार पर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
भारत, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के साथ कोविड-19 प्रबंधन पर सचिव स्तर की इस वर्चुअल बैठक की मेजबानी कर रहा है। इस कार्यशाला में पाकिस्तान सहित सार्क देश भाग ले रहे हैं। कार्यशाला की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण करेंगे।