पीएम मोदी आज असम में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का करेंगे उद्घाटन, धुबरी-फूलबारी पुल की रखेंगे आधारशिला…

0
97

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज गुरुवार (18 फरवरी) को धुबरी-फूलबारी पुल की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी गुरुवार को 12 बजे माजुली पुल के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है। और इसमें ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए विभिन्न विकास गतिविधियां शामिल हैं। ये ईज ऑफ डूइंग-बिजनेस अभियान के तहत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, महाबाहु-ब्रह्मपुत्र का प्रक्षेपण, नेमाटी-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिण गुवाहाटी और धुबरी-हिंगमिंगारी के बीच रो-पैक्स पोत संचालन के उद्घाटन के द्वारा किया जाएगा। इसमें जोगीगोपा में अंतर्देशीय जल परिवहन (IWT) टर्मिनल का शिलान्यास और ब्रह्मपुत्र नदी पर विभिन्न पर्यटक घाट और ईज ऑफ डूइंग-बिजनेस के लिए डिजिटल समाधान का शुभारंभ शामिल है।इसके साथ ही ब्रह्मपुत्र नदी पर विभिन्न पर्यटक घाट भी बनाए जाएंगे।
धुबरी फूलबाड़ी पुल एनएच-127 बी पर स्थित होगा, जो एनएच-27 (पूर्व-पश्चिम गलियारे) में श्रीरामपुर से निकल कर मेघालय में एनएच-106 पर नोंगस्टोइन तक जाएगा। यह असम में धुबरी को मेघालय के फूलबाड़ी से जोड़ेगा और,तुरा, रोंग्राम और रोंगजेंग को जोड़ेगा।
धुबरी फूलबाड़ी पुल को बनाने में लगभग 4,997 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसकी मांग असम और मेघालय में लंबे वक्त से की जा रही थी। इससे पहले सम और मेघालय के लोग नदी के दो किनारों के बीच यात्रा करने के लिए सिर्फ नौका सेवाओं पर निर्भर थे। इस पुल की लंबाई 19 किलोमीटर है।