PM मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा, श्रीनगर से देश को दिए 6400 करोड़ रुपए की सौगात, आर्टिकल 370 हटने के बाद PM का पहला श्रीनगर दौरा

0
103
PM Modi's visit to Jammu and Kashmir, gift of Rs 6400 crore to the country from Srinagar, PM's first visit to Srinagar after removal of Article 370

पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में हजारों करोड़ रुपए के परियोजनाओं की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर से देश को 6400 करोड़ के 53 प्रोजेक्ट की सौगात दी। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम मे पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया तथा उनसे वार्ता की। बता दें कि जब से धारा 370 हटी है उसके बाद से यह पीएम का पहली बार श्रीनगर दौरा है।

धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है -PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने भाषण कहा कि,”आज जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है, क्योंकि कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है. बंदिशों से ये आजादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है.”

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे- PM

“प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ। आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अकेले 2023 में ही दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहाँ आए हैं।”

परिवारवाद को लेकर फिर बोले PM मोदी-

प्रधानमंत्री ने कहा कि, “परिवारवादियों ने जम्मू कश्मीर बैंक में अपने परिजनों को भरकर बैंक की कमर तोड़ दी थी। कश्मीर के गरीब आदमी का पैसा इस बैंक में था जो डूबने जा रहा था, परिवारवाद और भ्रस्टाचार का सबसे ज्यादा भुग्तभोगी हमारा जम्मू-कश्मीर ही रहा है”

पीएम मोदी ने 1000 सरकारी कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बख्शी स्टेडियम में लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे हैं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की है