हम तो नक्सलियों से वार्ता के लिए भी तैयार हैं. आखिर नक्सली क्या चाहते हैं बताएं :- डिप्टी सीएम शर्मा

0
79
We are even ready for talks with Naxalites. After all, tell us what Naxalites want:- Deputy CM Sharma
PM attends swearing in ceremony of new government at Raipur, in Chhattisgarh on December 13, 2023.

बस्तर में इन दिनों लगातार बीजेपी नेताओं की हत्या और सामान्य लोगों के हो रहे हमले से बस्तर कें लोग खोफ में आगये हैं, वही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने BJP की सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था कि, ” जवाब से प्रदेश में BJP की सरकार बनी है, तब से बस्तर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का माहौल आतंक हो चुका है”

वही पीसीसी चीफ दीपक के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा, ” बस्तर में हत्या की घटना काफी चिंताजनक है. कांग्रेस की गलती की सजा लोग भुगत रहे हैं. हम तो नक्सलियों से वार्ता के लिए भी तैयार हैं. आखिर नक्सली क्या चाहते हैं बताएं. हम तो कह रहे हैं वीडियो कान्फ्रेसिंग में बात करने के लिए तैयार हैं. सामान्य लोगों को इस तरह मौत के घाट उतारना कहां का न्याय है.”

डिप्टी CM विजय शर्मा ने सुदूर वनांचल के विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं से मुलाक़ात की. उन्होंने कहा कि, “सुदूर वनांचल क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं का जो स्व सहायता समूह बना है वो दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी. महिलाएं अपने स्वसहायता समूह के उत्पादों को लेकर जा रहे हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति को भेंट करेंगे. साथ ही दिल्ली के कई स्थानों पर भ्रमण भी करेंगे.”

डिप्टी CM विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ में हो रहे SIA गठन पर कहा “कई मामलों में छानबीन की जरूरत पड़ती है. SIA में नए प्रबंधन से काम होगा. अत्याधुनिक टीम रहेगी. SIA में पर्याप्त संख्या में स्टॉफ रहेगा. इससे राज्य पर कोई आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा.