पीएम नरेंद्र मोदी का अगले महीने हो सकता है छत्तीसगढ दौरा, लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद, BJP की हार के बाद पहली बार आएंगे प्रदेश

0
92

28 जनवरी 2019, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फरवरी के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है। वहां उनकी एक बड़ी सभा होगी। माना जा रहा है, की वे वहां लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगें।
प्रधानमंत्री मोदी का हालिया विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला छत्तीसगढ़़ दौरा होगा। बीते विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए एक ऐसे झटके के रुप में सामने आए हैं, जिससे पूरी तरह भाजपा उबर नही पाई है। रैली के जरिए विधानसभा चुनाव में हार से निराश और हताश कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम
– लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश की मध्य भारत में पहला कार्यक्रम है।
– ऐसा कयास लगाया जा रहा है की मोदी इस कार्यक्रम में बेहद आक्रामक तेवर दिखाते हुए राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देंगे।
– रायगढ़ आदिवासी सीट पर मोदी की बड़ी रैली होनी जा रही है।
– छत्तीसगढ़ की पहचान बीजेपी के लिए अजय गढ़ के तौर पर रही है।
– बीजेपी यहां लोकसभा की 11 में से 10 सीटें जीतती आ रही है।
– लेकिन इस समय प्रदेश में बड़ी चुनौती पार्टी की अंतर्कलह को शांत करना है, क्योंकि बड़े नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
– खासकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह निशाने पर हैं।
– ऐसे में पार्टी में जारी अंतर्कलह को दूर कर एकजुट करना बड़ी चुनौती होगी।
– फिलहाल मोदी की रैली को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार नहीं हुआ है।
– इसमें देखना दिलचस्प होगा कि सरकार जाने के बाद मोदी की सभा कैसी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here