BJP नेता की मौत के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी पारा तेज, 500 कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे सांसद लखनलाल, अजीत जोगी ने भी गृहमंत्री को लिखा पत्र..

0
81

मरवाही 9 अप्रैल, 2019। लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी नेता की संदिग्ध मौत पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। जहां छत्तीगढ़ ने बीजेपी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। वहीं जोगी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर सियासत गरमा दिया है। वहीं बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू, लोकेश कावड़िया समेत 500 से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरवाही थाने का घेराव कर दिया है। वही धरने पर बैठ गए है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मरवाही थानेदार के खिलाफ ह्त्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही यह भी मांग की है कि मृतक चंद्रिका प्रसाद तिवारी के शव के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए।

बता दें कि मरवाही में बीजेपी नेता की मौत हो गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरवाही टीआई ने उनकी पिटाई की है। जिसके कारण उनकी मौत हुई है।

इधर इस मामले में अमित जोगी ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर टीआई पर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। इसको लेकर अजीत जोगी के पत्र को भी ट्वीट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here