राजस्थान का सियासी ड्रामा: 3 मिनट में पूरी हुई सुनवाई, स्पीकर की अपील पर SC ने कहा – नो प्रॉब्लम!

0
68

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में मामले में अहम सुनवाई के दौरान राजस्थान स्पीकर द्वारा याचिका को वापस ले लिया गया। ऐसे में यह केस सुप्रीम कोर्ट में 3 मिनट के भीतर ही बंद हो गया।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने न्यायालय से कहा उच्च न्यायालय ने 24 जुलाई को आदेश पारित किया जिसमें कई मामलों को उठाया गया और हमें अपने कानूनी विकल्पों पर विचार करना होगा। बता दें कि मामले पर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि स्पीकर की ओर से दाखिल याचिका वापस ली जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर कांग्रेस में एक मत नहीं हो पा रहा है। पार्टी का एक वर्ग चाहता है कि याचिका को कोर्ट से वापस लेकर इसका राजनीतिक तरीके से हल किया जाना चाहिए। वहीं, पार्टी का दूसरा वर्ग इसका हल कोर्ट में ही चाहता था। फिलहाल अब तय हो गया है कि कांग्रेस इस मामले का हल राजनीतिक तरीके से ही निकालेगा।

3 मिनट की सुनवाई में बंद हुआ केस

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते हैं राजस्थान के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस लेने की गुहार लगाई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने कोर्ट से कहा कि हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को आदेश पारित किया जिसमें कई मामलों को उठाया गया और हमें अपने कानूनी विकल्पों पर विचार करना होगा।