छत्तीसगढ़ में सियासत तेज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राहुल गांधी का बुलावा… सिंहदेव दिल्ली में मौजूद…. कल होने वाली अहम बैठक पर सभी की निगाहें…

0
503

रायपुर, 23 अगस्त 2021 । छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को दिल्ली से बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के मुद्दों को लेकर कल दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव से मुलाकात करेंगे, इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली रवाना हुए सीएम बघेल

दिल्ली में कल होने वाली कांग्रेस आलाकमान की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो चुके हैं, तो टीएस सिंहदेव भी आज ही दिल्ली पहुंच रहे हैं। सीएम के कथित ढाई-ढाई साल फॉर्मूले की चर्चाओं के बीच मंगलवार को होने वाली इस बैठक को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

विधानसभा की कार्यवाही बीच में छोड़ बाहर आये थे टीएस सिंहदेव

गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले बघेल समर्थक विधायक बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंह देव पर उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इस दौरान हंगामे के बीच टीएस सिंह विधानसभा की कार्यवाही बीच में छोड़कर बाहर आ गए थे। उन्होंने सरकार की ओर से जवाब दिए जाने तक विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेने का फैसला किया था। बाद में पीएल पुनिया की मध्यस्थता के बाद बृहस्पत सिंह ने माफी मांगी थी और मामला सुलझा था।