ABVP का 52वां प्रदेश अधिवेशन की तैयारी जोरों पर, गुरु नानक देव नगर में अधिवेशन निर्माण कार्य शुरू..

0
130

दुर्ग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52वाँ प्रदेश अधिवेशन 3 से 5 जनवरी 2020, गुरु नानक देव नगर दुर्ग (सुराना महाविद्यालय खेल ग्राउंड) में आयोजित की गई है। इसमें प्रदेश भर के 1200 छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

अभाविप प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी ने बताया इस अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दुर्ग के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं 15 अलग-अलग ग़टों के माध्यम से कार्यकर्ता निरंतर अधिवेशन की तैयारियों में लगे हैं। इस अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद तीन विषयों पर प्रस्ताव पारित करेगी, “शैक्षणिक स्थिति, वर्तमान सामाजिक परिदृश्य और छात्रवृत्ति एक अधिकार” विषयों पर प्रस्ताव रखी जाएंगे। प्रस्ताव में चर्चा होने के पश्चात सर्वसम्मति से इसे पारित किया जाएगा और साल भर छात्र शक्ति को उस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

अधिवेशन की व्यवस्था की दृष्टि से दुर्ग के कार्यकर्ता वस्तु संकलन के लिए समाज के बीच संपर्क में निकले हैं। शहर के चौक, चौराहों, कॉलेजों के समीप अधिवेशन के पोस्टर्स,झंडे , दिवाल लेखन भी किए गए हैं। अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी मुख्य अतिथि होंगे और विद्यार्थी परिषद के निवर्तमान राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर जी भी रहने वाले है,इस दौरान केंद्रिय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी कार्यक्रम में सिरकत करेंगे,इसके अलावा अधिवेशन में दो भाषण सत्र भी होंगे।

स्वागत समिति के सचिव डॉ जयराम अय्यर ने बताया की 2 जनवरी की शाम से ही प्रदेशभर के छात्रनेता दुर्ग में जुटेंगे,अधिवेशन का शुरुआत ध्वजारोहण से होगा, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री भी अधिवेशन में पदभार ग्रहण करेंगे, तीन दिनो तक क्रमश अलग अलग सत्र चलेंगे,
अधिवेशन में प्रदर्शनी लगायी जाएगी जिसमें गुरु नानक देव जी की छायाचित्र, गांधी जी की जीवन परिचय यात्रा, जालियांवाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शहीदों के याद में घटना की झलक ,परिषद के वर्ष भर के कार्यों का उल्लेख रहेगा ,आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दुर्ग के सिंगरौल बंधु के नाम से मुख्य सभागार होगा।

4 जनवरी को शहर में शोभायात्रा निकलेगी जो राजेंद्र प्रसाद चौक, शहीद चौक, अग्रसेन चौक, पोलसाय पारा चौक से होकर गुज़रेगी इसका समापन खुला अधिवेशन के माध्यम से पुराना बस स्टैंड दुर्ग में होगा,जहां खुले मंच से छात्र नेता विभिन्न विषयों पर हुंकार भरेंगे। 5 जनवरी को आगामी कार्यक्रम व प्रांत की नवीन कार्यकारिणी के घोषणा पश्चात वन्देमातरम गीत व ध्वजाअवतरण के साथ ही अधिवेशन सम्मपन्न होगा।