कोरोना के खिलाफ जंग की तैयारी, केबिनेट मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार ने ली सर्वदलीय वर्चुअल बैठक, कहा- समस्या का निराकरण करने का किया जाएगा पूरा प्रयास

0
114

रायपुर/अहिवारा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री जगतगुरु रूद्र कुमार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के सर्वदलीय नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में अहिवारा, भिलाई चरौदा एवं जामुल के सभी दल के नेताओ ने भाग लिया। सभी नेताओ ने कोरोना संकट से निपटने के लिए अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार ने ईश्वर उपाध्याय द्वारा पचास बिस्तर कोविड अस्पताल जामुल में खोले जाने पर उनकी संस्था एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सर्वदलीय बैठक में जोगी कांग्रेस के नेता ईश्वर उपाध्याय को मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने बधाई दी। उन्हें जामुल में मंगल भवन में 50 बिस्तर का कोविड- केयर सेंटर की शुरुआत करने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के इलाकों को या मोहल्ले और गलियों को सील किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 में तो एमबीबीएस डॉक्टर और 22 मेडिकल स्टाफ के जरिए लोगों का इलाज किया जा रहा है। वहीं भिलाई चरोदा नगर निगम के सभापति विजय जैन ने बताया कि जामुल में एक संस्था है जो 50 बिस्तर का कोविड-19 केयर सेंटर बनाना चाह रही है। जिसके लिए उन्हें जगह और डॉक्टर एवं नर्स की जरूरत है बाकि पूरा खर्च संस्था उठाएगी। इससे भिलाई-3 चरोदा में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने में आसानी होगी। जिस पर मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि कलेक्टर से बात करके जल्दी ही जगह चिन्हित कर डॉक्टर और नर्स की व्यवस्था की जाएगी।

कांग्रेस नेता हामिद अहमद ने कोविड-19 ताल में स्टाफ बढ़ाने और अस्पताल के बगल में जो भी भवन हो उसे कोविड- केयर सेंटर बनाने का सुझाव दिया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ गरीबी रेखा के नीचे परिवारों को 3000 रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अहिवारा क्षेत्र में करीब 500 परिवार ऐसे हैं जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है, ताकि वह अपनी जरूरत का सामान खरीद सके। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री जगतगुरु रूद्र कुमार ने कहा कि वर्चुअल बैठक में उपस्थित सभी दलों के नेताओं की राय को प्राथमिकता से सुनी गई और समस्या का निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान सर्वदलीय वर्चुअल बैठक में महापौर चंद्रकांता मांडले, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, पार्षद फिरोज फारुकी, एमआईसी मेंबर चंद्रकांत पांडे, भाजपा नेता चरोदा सुशील यादव, भाजपा नेता नटवर ताम्रकार, भाजपा नेता यशवंत सिंह ठाकुर, कांग्रेस से कृष्णा चंद्राकर, भिलाई चरोदा निगम सभापति विजय जैन राजेश डांडेकर, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, ब्लॉक अध्यक्ष अहिवारा दुर्गा गजबिए, रवि शंकर सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अहिवारा नरेंद्र यादव, भाजपा नेता बलजीत सिंह यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह, करीम खान प्रकाश सिंह ठाकुर , जोगी कांग्रेस से ईश्वर उपाध्याय, युवराज वैष्णव, संजय गुड पंच, ऋषि टंडन, पदम जैन रोहित यादव, झुमुक साहू सरपंच उपस्थित रहे।