प्रदेश के लिए गर्व की बात: आकांक्षी योजना में कोंडागांव देश में नंबर-1, आखिर क्या है ये योजना, जानिए..

0
84

18 जुलाई 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा है कि नीति आयोग द्वारा जारी किये गये आकांक्षी जिला कार्यक्रम की वर्ष 2019 की सूची जारी की गयी जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव को प्रथन स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए बधाई भी प्रेषित किये है।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि इस उपलब्धि के सूत्रधार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम है, जिनके अथक प्रयास और भागीरथी संकल्प से ही यह संभव हुआ है। लगातार चार बार के विधायक मोहन मरकाम की अपने विधानसभा में जबरदस्त और मजबूत पकड़ है। विपरीत परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने अपने जिले को आज देश के पटल में प्रथम स्थान में लाकर अपनी कर्मठता और लगनता का परिचय दिया है।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि आकांक्षी जिलों को स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास तथा आधारभूत ढांचे के मानदंडों पर पारदर्शिता के आधार पर उनके प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों के जरिए श्रेणीबद्ध किया गया है।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरूआत जनवरी 2018 को हुई थी। इसका उद्देश्य उन जिलों में तेजी से बदलावा लाना है, जिन्होंने प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में तुलनात्मक दृष्टि से कम प्रगति की है और वे अल्पविकास के रूप में उभरे हैं। जिसके कारण वे संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करने के लिए चुनौती बने हुए हैं। यह कार्यक्रम अपनी क्षमता का अनुकूलतम उपयोग करने के लिए तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में भाग लेने वाले लोगों की क्षमता में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित करता है। स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और बुनियादी ढांचा इस कार्यक्रम के मुख्य केन्द्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here