प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित, लॉकडाउन बढ़ने के चांस..

0
108

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को एक बार फिर संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसका कल आखरी दिन है। लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशवासियों को संबोधित किया था।

बता दें कि लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अंतिम फैसले की जानकारी पीएम दे सकते हैं, पीएम ने बीते दिनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस विषय पर चर्चा की थी, इस दौरान ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए अपनी सहमति दी ​थी।

उम्मीद यह की जा रही है, कि पीएम मोदी देश में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा सकते हैं, जिसका संकेत उन्होने पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिया था, लेकिन लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कुछ गाइडलाइन्स के साथ कुछ सेक्टर्स में लॉकडाउन से छूट भी दी जा सकती है, खासकर खेती किसानी से जुड़े मामलों में डील दी सकती है।

प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्वीट

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक भारत में 9100 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 7987 का इलाज चल रहा है और 308 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि 856 लोगों स्वस्थ भी हो चुके हैं। भारत के कई राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। इनमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तेलंगाना शामि हैं। वहीं पंजाब में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है।