कोरोना से लड़ने पूर्व मेयर जतीन जायसवाल ने डोनेट की PPE किट… एसपी- कलेक्टर और ड़ॉक्टरों ने की सराहना…

0
111

जगदलपुर 13 अप्रैल, 2020। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जगदलपुर के पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता जतीन जायसवला ने डॉक्टरों को 1 लाख रुपए के की पीपीई किट डोनेट की है। जतीन जायसवाल द्वारा दी गई ये किट कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों द्वारा इस्तेमाल की जाएगी। ये सभी किट डॉक्टरों को मदद के तौर पर दी है। इसके बाद अब अस्पताल में डॉक्टर पीपीई किट के इस्तेमाल से बेफिक्र से इलाज कर सकेंगे। आपकी जानकरी के लिए बता दें पीपीई का पूरा नाम पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स है। जिसकी मदद से डॉक्टर्स संक्रमण से बच सकते है।

पूर्व महापौर जतीन जायसवाल ने इस मुश्किल घड़ी में लोगों से अपील की है कि जो भी सक्षम व्यक्ति, संस्था या उद्योगपति हैं, वे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आगे आकर सहयोग करें।उन्होंने कहा कि आज यहा के डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे है।ऐसे में उनका ध्यान रखना हमारा फर्ज है। 

जगदलपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर जतीन जायसवाल ने अस्पताल जाकर एक लाख रुपए की कीमत के पीपीई किट डोनेट किये। इस दौरान बस्तर कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहें।

जीतन जायसवाल के कई कार्य की डॉक्टरों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सराहना भी की। डॉक्टरों ने आभार जताते हुए कहा है कि इस संकट की घड़ी में एकजुटता का परिचय देते हुए मानवता के नाते जो मदद कर रहे हैं, उसके लिए हम सब उनके आभारी है। आज जब पीपीई किट की पूरे राज्य में कमी है, उस समय यह सहयोग बहुत बड़ा है और उसकी हम सराहना करते हैं।