राम मंदिर को लेकर प्रियंका गांधी का संदेश.. ट्वीट कर लिखा- राम सबमें, राम सबके.. राष्ट्रीय एकता का अवसर बने भूमि पूजन कार्यक्रम

0
117

नई दिल्ली। राम लला की जन्मभूमि अयोध्या में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का शिलापूजन करेंगे। लेकिन कभी मुहूर्त तो कभी कोरोनाकाल में आयोजन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, राम सब में हैं, राम सबके साथ हैं। भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है. राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं। भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने’।

प्रियंका ने लिखा कि 5 अगस्त 2020 को रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता का अवसर बने, जय सिया राम।