शिवसेना में शामिल होते ही प्रियंका का प्रमोशन, पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. इधर प्रियंका चतुर्वेदी ने फेसबुक पोस्ट में लिखी ये बातें..

0
100

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस छोड़ कर शिवसेना में शामिल होने वाली प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है। एक तरह से प्रियंका चतुर्वेदी का ‘प्रमोशन’ करते हुए उन्हें पार्टी का ‘उपनेता’ बनाया गया है। प्रियंका चतुर्वेदी हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हुई है। अब पार्टी ने उन्हें ‘उपनेता’ बना दिया है। नई जिम्मेदारी पर प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना मुखिया का आभार जताया है।

प्रियंका का प्रमोशन, पार्टी ने बनाया उपनेता

शिवसेना में ‘उपनेता’ बनाए जाने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, “उद्धव ठाकरे को मेरा बहुत आभार! आपने जो मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी है और मुझ पर अपना पूरा विश्वास और भरोसा जताया है उन सब उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए मैं शिव सेना के लिए जी-जान से कार्यरत रहूंगी। वो संगठनात्मक भूमिका देने और जिम्मेदारी देने के लिए उद्धव ठाकरे आपका बहुत आभार।”

नई जिम्मेदारी पर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखी फेसबुक पोस्ट

  • बता दें कि पिछले हफ्ते ही प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था।
  • मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अभद्र व्यवहार और उनके खिलाफ पार्टी की ओर से उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज होकर प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया।
  • प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
  • कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने पार्टी में मिली जिम्मेदारियों के लिए शुक्रिया अदा करने के साथ ही यह भी लिखा कि पिछले कुछ वक्त से उनके काम की पार्टी को कद्र नहीं कर रही थी।

शिवसेना के लिए लगातार प्रचार कर रही हैं प्रियंका चतुर्वेदी

  • कांग्रेस छोड़ने के बाद ही वो शिवसेना में शामिल हो गईं।
  • शिवसेना के साथ जुड़ने के साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।
  • वहीं शिवसेना में शामिल होने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि, उद्धव ने मुझे शिवसेना परिवार से जोड़ा है।
  • यह सम्मान देने के लिए मैं उद्धव जी का शुक्रिया अदा करती हूं।
  • उन्होंने कहा था कि, अपने काम की वजह से मैं मुंबई से कट गई थी, अब मैं वापस यहां के लिए काम करना चाहती हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here