पांच से अधिक वार्डों में पहुंचे कुरैशी, बोले- वैशालीनगर में विकास के नाम पर जनता से भाजपा ने किया छल, अब नहीं करेंगे बर्दाश्त, कांग्रेस की सरकार बनते ही लिखेंगे नई इबारत…

0
91

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बदरूद्दीन कुरैशी का सघन जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है। कुरैशी ने आज कई वार्डों का दौरा कर जनता का आर्शीवाद लिया। बदरूद्दीन कुरैशी ने जनसम्पर्क अभियान में आज वार्ड-23, 24, 25, वार्ड-5, 6, वार्ड-8 और वैशाली नगर, आनन्दपुरम फेस, पुरानी बस्ती वार्ड 9, वार्ड 21, वार्ड 16 पहुंचे। इस दौरान कुरैशी का जनसमर्थन देखने को मिला। वैशाली नगर की जनता ने परिर्वतन का संकल्प लेते हुए कुरैशी को जिताने की बात कही है।

युवाओं की बताई समस्या, कुरैशी बोले- सरकार बनते ही करेंगे प्रयास

बदरुद्दीन कुरैशी ने आज कई जन सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे जनता के हितों के लिए काम करेंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं ने शिकायत की कि उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। प्रक्रिया बहुत जटिल है। इस पर कुरैशी ने कहा कि चुनाव जीत कर जाते ही वे जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के सरलीकरण का प्रयास करेंगे।

जनसंपर्क के दौरान क्या बोले कुरैशी

  • कुरैशी ने जनता से वादा किया कि वे यहां के युवा वर्ग के हितों की अनदेखी नहीं होने देंगे और किसी भी हाल में इन्हें विकास की प्रक्रिया में शामिल कर आगे बढ़ाएंगे।
  • कुरैशी ने कहा कि वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल छल किया गया है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  • जनता की सुविधा और उनके हितों के रक्षण के साथ ही विकास का व्यापक फलक निर्धारित कर उसे कार्यरूप में परणित किया जायेगा।
  • कुरैषी ने कहा कि जनता को अब छोटे से लेकर बड़े कार्यो तक के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में प्रवेश का दावा

कांग्रेस ने दावा किया कि आज कुरैशी के जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा के लोगो ने कांग्रेस प्रवेश किया है। नाराज भाइजपाईयों ने बीजेपी ज्वाइन करते ही कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। वार्ड-13 कान्ट्रेक्टर कालोनी के प्रेम सिंग के नेतृत्व में और अशोक साव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। प्रवेश करने वालों में राजकुमार साव, अशोक वर्मा, सुरेश साव, लखपति साव, राकेश कुमार साव, सुरेश कुमार साव, हप्पु साव, मोगल साव, सरवन कुमार गुप्ता, सुमरन वर्मा, जनकु वर्मा, करकु कुमार साव, रविरंजन साव, लखन साव, सोनू साव, गोपाल साव, सदान्नद साव, सरजुग साव, किरण देवी, सुलेखा देवी, कोमली देवी, सुनीता साव सहित 200 से उपर लोगो ने संयुक्त रूप से शामिल होकर कुरैशी का सर्मथन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here