बिग ब्रेकिंग: खाद्य विभाग ने दुर्ग के गोदाम में मारा छापा, पीडीएस के लिए रखी बोरियों में चावल के साथ मिले कांच के टुकड़े..

0
106

20 जून 2019, दुर्ग। स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम में खाद्य विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। गोदाम के 20 बोरियों में कांच मिश्रित चावल पकड़ाया है। वहीं खाद्य विभाग की टीम ने चावल का सैम्पल कलेक्ट कर लिया गया है और जांच के लिए भेज दिया है। मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को भी सौंप दी गयी है।

  • बताया जा रहा है कि वेयर हाउस प्रबंधक पिछले 2 माह से चावल में से कांच छन्नी से अलग करवा रहा था।
  • खाद्य विभाग के टीम ने सैम्पल कलेक्ट कर बयान दर्ज किया है।
  • बता दें कि पीडीएस के तहत मिलने वाले चावल की क्वालिटी को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें सामने आ चुकी है।
  • कुछ अरसा पहले यह भी शिकायत आई थी कि चावल में तय मात्रा से ज्यादा कनकी मिलाई जा रही है।
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल भंडारण में कांच युक्त चावल मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है।
  • मिली जानकारी के मुताबिक वेयरहाउसिंग प्रबंधन कांच मिश्रित चावल की बोरियों से छन्नी के माध्यम से बीते 2 माह से कांच निकाल रहा था।
  • मामले में विस्तृत विवेचना के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here