रायपुर ब्रेकिंग VIDEO: देखें कैसे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं राजधानी के लोग… प्रशासन की सख्ती का इन पर नहीं पड़ता असर…

0
109

रायपुर 15 अप्रैल, 2020। ये तस्वीर राजधानी से लगे बिरगांव की है। इंड्रस्ट्रियल एरिया होने का कारण यहां काफी तादात में मजदूर रहते है। बिरगांव का बुधवारी बाजार आमतौर पर भीड़भाड़ वाला इलाका है। लेकिन जहां पूरा देश घरों में कैद है। कोरोना वायरस के डर से और लॉक डाउन की जद में खुद पर खुद को घर पर कैद कर रखा है। लेकिन राजधानी के बिरगांव नगर निगम में कैसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। सरकार की उन तमाम कोशिशों पर पानी फेर रहे है। कि वायरस के संक्रमण को किसी भी स्थिती में न फैलने दें। लेकिन इस तस्वीर ने ये जरुर साफ कर दिया है कि लोग अब भी सचेत नहीं हुए है। और अपनी मनमानी करने में लगे है। जितनी गलती यहां की आम जनता की है। उतना ही प्रशासन की जिम्मेदारी है कि यहां पर आखिरकार वो पुलिस प्रशासन की व्यवस्था क्यों नहीं की गई जो अन्य जगहों पर है।

स्थानीयों की माने तो यहां लॉक डाउन का कोई पालन नहीं कर रहा है। सुबह से लेकर दोपहर तक यहां आम दिनों की तरह रोजाना भीड़ लगी रहती है। यहां के लोगों पर पुलिस का भी कोई बस नहीं है। यहां के लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है।