VIDEO: लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वालों अब भी आपको नहीं आ रही कुछ समझ तो इस बिखारी से सीख लिजिए…

0
86

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये विडियो अपने आप में सोशल डिस्टेंसिंग की एक क्लास है। सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए विडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी सड़क किनारे लेटे एक गरीब बेघर इंसान क खाना देने के लिए पहुंचते हैं। खाने का पैकेट लेकर पुलिसवाले जैसे ही इसके नजदीक जाते हैं, वो तुरंत उन्हें पीछे हटने के लिए कहता है। अपना फर्ज रहे ये पुलिसवाले समझ नहीं पाते कि आखिर हुआ क्या। खाना ही तो दे रहे थे। इसके बाद ये गरीब सामने की इस जमीन को थोड़ा साफ करता है।

एक बार को ये पुलिसवाले थोड़ा अलर्ट हो जाते हैं कि कहीं ये पत्थर तो नहीं उठा रहा। लेकिन अगले ही सेकेंड ये गरीब इशारे से कहता है कि खाना के पैकेट यहां रखो और सबसे गौर करने लायक बात ये कि वो अपनी शर्ट को ऊपर करके उसी से अपना मुंह ढकने की कोशिश करता है। जैसे ही पुलिसवाला खाने का पैकेट और पानी की बोतल को नीचे रखता है, वो इशारे से उन्हें जाने के लिए कहता है। पुलिस के पीछे हटते ही वो खाने का पैकेट और पानी की बोतल उठाकर अपनी जगह पर लौट आता है।

जरा सोचिए, लॉकडाउन में ये इंसान ना जाने कब से भूखा होगा। ना जाने पेट में आखिरी निवाला कब गया होगा। सब कुछ बंद, सारी दुकानें बंद। हर तरफ सन्नाटा। लेकिन खाना लेकर आई पुलिस के सामने इस गरीब का बर्ताव साफ बता रहा था कि उसे अपने साथ-साथ उन पुलिसवालों की भी फिक्र है जो अपना फर्ज निभाने निकले हैं। इस गरीब की यही बात सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है। एक तरफ लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों की फौज है, तो दूसरी तरफ है ये इंसान।

केरल का ये विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। केरल वो राज्य है जहां कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा 350 पार जा चुका है, लेकिन यकीन मानिए अगर हर नागरिक में इस इंसान जैसी जागरुकता हो तो कोरोना वायरस की हार तय मानिए। इस विडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जागरुकता फैलाएं।