VIDEO: रानू मंडल का सुरों की दुनिया में लंबा छलांग, सुपर-30 मूवी का डायलॉग पूरा कर दिखाया.. अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा,जो हकदार होगा..

0
195

रायपुर। आज हम आपको इस जमाने की नई गायिका रानू मंडल से मिलाने जा रहे है। जिनका वीडियो बीते दिनों स्टेशन पर गाना गाते वायरल हुआ था। सोशल मीडिया के जरिए ये वीडियो हिमेश रेशमिया तक जा पहुंचा। जैसे ही हिमेश रेशमिया ने उनका ये वीडियो देखा। उन्होंने बिना देरी किये अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया। गाना है “तेरी मेरी तेरी मेरी तेरी मेरी प्रेम कहानी…, ” गाना अभी पूरा बना भी नहीं है और रानू देशभर में मशहूर हो चुकी है। रानू ने सुरों की दुनिया में एक लंबा छलांग मारा है, जो राजा के बेटे के लिए मुमकिन नहीं। रानू मंडल ने सुपर-30 मूवी का डायलॉग पूरा कर दिखाया है। उपर लिखी लाइन इस बात का उदाहरण कि, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा। इसमें उम्र की नहीं बल्कि परिस्थितियों की बात है। राजा के बेटे के पास लाख परिस्थिति अच्छी हो, लेकिन अब राजा बनना मुश्किल है।

कौन हैं रानू मंडल

दरअसल पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) रातों-रात सुपरस्टार बन गईं। हालांकि,सुपरस्टार बनने से पहले रानू मंडल (Ranu Mondal)का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है, यहां तक कि उनके पास रहने के लिए अपना घर तक नहीं था। इन बातों का खुलासा खुद रानू मंडल (Ranu Mondal)ने सोनी टीवी पर आने वाले शो सुपरस्टार सिंगर के मंच पर किया। इसके अलावा रानू मंडल ने गायकी के मंच पर एक जबरदस्त गाना भी गाया, जिसे सुनकर खुद जावेद अली भी हैरान रह गए।

रानू ने बताया क्यो गाती थी गाना

सुपरस्टार सिंगर के इस प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि शो पर रानू मंडल के आते ही वहां मौजूद लोग उनका सम्मान करते हैं। इसके बाद शो के होस्ट जय भानुशाली रानू मंडल से पूछते हैं कि वह स्टेशन पर गाना क्यों गाती थीं। रानू मंडल ने इसके जवाब में कहा, “मेरे पास रहने के लिए घर नहीं था। मैं स्टेशन पर अपना पेट पालने के लिए गाना गाती थी। वहां गाना गाने पर कोई मुझे बिस्कुट देता, कोई खाना और कोई पैसा देता था।” इसके बाद रानू मंडल ने जावेद अली के कहने पर प्यार का नगमा गाना भी गाया।

गाना सुनते ही फैन हो गए हिमेश रेशमिया

रानू मंडल के इस टैलेंट को देखकर हिमेश रेशमिया काफी प्रभावित हुए। इसके साथ ही उन्होंने रानू मंडल से उनकी फिल्म के लिए एक गाना गाने का भी ऑफर दिया। रानू मंडल से अपनी फिल्म के लिए अनुरोध करते हुए हिमेश ने कहा, “आप बहुत सुरीला गाती हैं। मुझे सलमान भाई के पापा हमेशा कहते हैं कि अगर कोई टैलेंट दिखे तो आप उसे आगे लाने की पूरी कोशिश करो। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरी फिल्म में एक गाना गाएं।”