छत्तीसगढ़ में बदल जायंगे राशन दुकान के संचालक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा फैसला..

0
109

10 जुलाई 2019, रायपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में राशन दुकानों के संचालक बदले जाएंगे। प्रदेश में राशन दुकानों को लेकर अनियमितता की खबर मिली थी। उन्होंने कहा कि ऐसी दुकानों की जांच की जाएगी और अगर शिकायत मिली तो राशन दुकान के संचालक बदले जाएंगे। उन्होंने जन चौपाल के दौरान यह बात कही। मंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीडीएस जैसे अहम काम की जिम्मेदारी दी है। 65 लाख लोगों को हमारी सरकार ने सस्ता चावल उपलब्ध कराने का कदम उठाया है। सितंबर तक आम लोगों को राशन कार्ड मिलना प्रारंभ हो जाएगा। बता दें कि जन चौपाल के दौरान बड़ी सख्यां में लोग आवेदन लेकर पहुंच थे। लोगों ने मंत्री के सामने आपनी समस्याएं रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here