पढ़ें क्या है वो राष्ट्रीय एकता की शपथ.. जो आज सुबह सरकारी कार्यालयों में दिलाई गई.. कोष लेखा एवं पेंशन के संचालक महादेव कावरे ने भी दिलायी शपथ..

0
91

31 अक्टूबर 2019 रायपुर। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज देश को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गयी है। केंद्र सरकार देशभर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मना रही है, इसी अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इसी कड़ी में रायपुर मंत्रालय स्थित कोष लेखा एवं पेंशन के संचालक महादेव कावरे ने भी अपने अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलायी। शपथ में महादेव कावरे ने देशवासियों को आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई।
यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में रखा गया था। जिसमें विभाग के प्रमुखों ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
बता दें कि केवडिया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर कांग्रेस भवन पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करेंगे।

ये है वो शपथ…

‘‘…मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करुंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं. जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल, उनकी दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं.’’ भारत माता की जय!!!