राहत भरी खबर : छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 500 से भी कम कोरोना संक्रमित, इतने लोगों की हुई मृत्यु

0
89

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने लगी है। नए संक्रमित मरीजों की संख्या और मृत्यु दर में भी कमी देखी जा रही है। प्रदेश में रविवार को 459 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

  • छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.4 प्रतिशत है।
  • प्रदेश में रविवार को 949 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
  • अब तक प्रदेश में 9 लाख 59 हजार 669 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
  • मौत का आंकड़ा 13 हजार 317 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 13 हजार 677 है।
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 22 लाख 41 हजार 774 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने दवाईयों का किट वितरित किया है।
  • विभाग ने कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों और सर्विलेंस टीमों द्वारा दवाईयों की किट निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

देखिए जिलेवार आंकड़े-