चोरोंं को नहीं पता था कलेक्टर का घर.. अचानक केयरटेकर को जाते देखा तो ले उड़े लाखों के जेवरात.. आधे घंटे पहले इंजीनियर के घर भी की थी चोरी..

0
95

2 अक्टूबर 2019 रायपुर। बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत के घर चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। शांति नगर और शंकर नगर में हुई चोरी के मामले में अखिलेश बंगोलिया और ओमप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया है। चोरी वाले दिन जानकारी मिलने के बाद प्रभारी एसपी अजय यादव ने तत्काल एक्शन लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बिना किसी प्री प्लान के चोरी की घटना को अंजाम दिये है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिस घर में वे चोरी कर रहे हैं वह कलेक्टर शिखा राजपूत का बंगला है। चोरों ने पुलिस को बताया कि केयरटेकर को जाते हुए देखा तो उनकी नियत डोल गई और कलेक्टर के घर से लाखों रुपए के जेवरात और एटीएम ले उड़े। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले उन्होंने शंकर नगर में इंजीनियर के बंगले से भी लाखों रुपए की चोरी की है जिसके आधे घंटे बाद उन्होंने शांति नगर स्थित सरकारी आवास पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने राजधानी के एसपी आरिफ शेख और प्रभारी एसपी अजय यादव समेत पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।

  • यह घटना थाना सिविल लाईन क्षेत्र की है, जहाँ शांति नगर एवं शंकर नगर में हुए चोरी के मामले में अखिलेष बंगोलिया और ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया है।
  • घटना के बाद एसएसपी आरिफ़ शेख ने चोरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की और टीम ने कोलकाता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
  • जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद एक चोर की एटीएम से पैसे निकालते समय सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई थी।
  • इसी सबूत के जरिए कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई और पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
  • गौरतलब है कि बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के रायपुर के बंगले शांतिनगर ई-8 में 29 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब 6 लाख 72 हजार रूपए के ज्वेलरी चुरा की चोरी हो गई थी।
  • उसके बाद कलेक्टर के घर की महिला केयरटेकर ऋतु बेहरा के एटीएम से 50 हजार रुपए निकाल लिए थे, जिस समय यह घटना हुई कलेक्टर शिखा राजपूत समेत घर के सभी सदस्य दीपावली मनाने बेमेतरा गए थे।

पुलिस ने लाखों के जेवरात की बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी एक सोने का मंगलसूत्र एवं कान के झुमके वजनी लगभग 10 तोले का, पांच सोने की चैन वजनी करीबन 5 तोला, सोने की लाकेट पांच नग वजनी करीबन 4 तोला, सोने के सिक्के वजनी करीबन 10 तोला, कीमती करीबन 6 लाख रूपये, चांदी का 6 जोड़ी पायल, चांदी के कटोरी चम्मच प्लेट तथा 6 सिक्के जिसमें भगवान लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनी हुई वजनी करीबन 10 तोला कीमती 40000 रूपये, नगदी रकम लगभग 20,000 रूपये, बच्चों के केयर टेकर ऋतु बरिहा के अपेक्स बैंक का एटीएम कार्ड एवं एक पुराना मोबाईल फोन वन प्लस कंपनी कीमती करीबन 12,000 रूपये कुल जुमला कीमती 6,72,000 रूपये तथा 1 नेकलेस सोने का वजनी 12 ग्राम कीमती 23000, 1 मांग टीका सोने का वजनी 6 ग्राम कीमती 13000, 1 नथ सोने का वजनी 5 ग्राम कीमती 13000, 1 जोडी चांदी का पायल वजनी 35 तोला कीमती 10000, 1 मोबाईल फोन ओप्पो कंपनी का कीमती 7000, 1 लैपटाप एचपी कंपनी का कीमती 15000, एक लेडीस पर्स, 1 जेबीएल कंपनी का हेडफोन कीमती 5000 रूपये जुमला कीमती लगभग 7,58,000/- रूपये जब्त किया गया है।