रिया चक्रबर्ती के भाई शौविक ने कबूला की उसने अपनी बहन के लिए खरीदा था ड्रग्स, शुशांत के भाई ने दी प्रतिक्रिया, बोले- यह तो सिर्फ गिरफ्तारी की शुरुआत है

0
99

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रहे एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार शाम हुई यह गिरफ्तारी दोनों के खिलाफ ड्रग्स हासिल करने को लेकर मिले सबूत के बाद हुई है। शौविक ने यह बात कबूल कर ली है कि उसने बहन के लिए ड्रग्स की खरीद की।

गिरफ्तारी को लेकर विकास सिंह ने फोन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि यह हिमशैल का टिप है। जरा सोचिए कि मुंबई पुलिस सभी से क्या क्या छिपा रही है। अभी इस केस में बहुत कुछ सामने आना बाकी है।’

रिया के वकील ने किया बचाव
सतीश मानेशिंदे ने अपने एक बयान में कहा था कि नारकोटिक्स चार्ज एक जमानती अपराध है। जब इस पर विकास सिंह की प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने सतीश पर तंज कसते हुए कहा- ‘वह नारकोटिक्स क्राइम को जमानती अपराध मानते हैं। अब मुझे समझ में तक नहीं आ रहा कि इस पर क्या कहूं।’