इराक में अमेरिकी दूतावास पर राकेट से बड़ा हमला, दागी गईं कई मिसाइलें

0
80

बगदाद। इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया है। राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में शनिवार को कत्यूषा रॉकेट से हमला किया गया है। यह रॉकेट अमेरिकी दूतावास के नजदीक गिरे हैं। इसके आलावा अमेरिकी एयरबेस पर भी रॉकेट दागे गए हैं। बताया जा रहा है कि, इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। ये रॉकेट समय हुई है। जब शुक्रवार को ही ईरान ने अमेरिका को बदले की धमकी दी थी। इस रॉकेट अटैक को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास में दो राकेट से हमला किया गया। यह हमला जहां पर किया गया है वहां से कुछ ही दूरी पर अमेरिकी दूतावास भी स्थित है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं दूसरी ओर मध्‍य इराक के बलाद एयरबेस पर भी दो रॉकेट से हमला किया गया। हमले के बाद आसमान में अमेरिकी हेलीकॉटर गश्‍त करते दिखे। यह अमेरिकी सुरक्षा बलों का सैन्य ठिकाना है।

बताया जा रहा है कि बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के भीतर कत्यूषा रॉकेट से हमला किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस हमले में 5 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।