Video: डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा- अगर अमेरि‍कियों को कुछ भी हुआ तो हमले में तबाह हो जाओगे

0
80

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईराक पर हुई एयर स्‍ट्राइक के बाद बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा दुनिया के किसी भी कोने में अगर किसी अमेरिकी को कुछ हुआ या फिर उसकी जिंदगी खतरे में आई तो फिर अमेरिका हमला करने से नहीं हिचकेगा। अमेरिका की तरफ से बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हवाई हमलों में ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। इस ताजा घटनाक्रम के बाद ईरान और अमेरिका के बीच जंग के हालात हैं। दूसरी तरफ अमेरिका ने भी मीडिल ईस्‍ट में तैनाती के लिए 3000 अतिरिक्‍त सैनिक रवाना कर दिए गए हैं।

‘हमारे पास दुनिया की बेस्‍ट मिलिट्री’

व्‍हाइट हाउस की तरफ से राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में ट्रंप को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अमेरिका की मिलिट्री दुनिया में बेस्‍ट है। हमारे पास दुनिया का बेस्‍ट इंटेलीजेंस सिस्‍टम है। अगर दुनिया के किसी भी कोने में अमेरिकियों को कुछ हुआ तो फिर हम उसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’ ट्रंप ने आगे कहा है, ‘हमनें पहले ही उन टारगेट्स की पहचान कर ली है और मैं हर जरूरी एक्‍शन लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’ ट्रंप का कहना है कि ईरान के लिए इस बात को खासतौर पर जान लेना जरूरी है।

बगदादी के ‘एनकाउंटर’ का भी जिक्र

ट्रंप ने वीडियो में आईएसआईएस और इसके सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने का जिक्र भी किया है। ट्रंप ने कहा है, ‘ मेरे नेतृत्‍व में अमेरिका ने आईएसआईएस पर जीत हासिल की है। हाल ही में अमेरिकी सेना ने एक खास ऑपरेशन चलाया और बगदादी को ढेर कर दिया है। दुनिया अब रहने के लिए एक सुरक्षित जगह बन गई है।’ गुरुवार को अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से हमले की पुष्टि की गई थी कि कासिम सुलेमानी हमले में मारे गए हैं। सुलेमानी, ईरान की कुड्स सेना के टॉप कमांडर थे। बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर स्‍ट्राइक के निर्देश राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से दिए गए थे।

जवानों को रेडी रहने को कहा गया

पेंटागन स्थित अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि अमेरिकी मिलिट्री की 82वीं एयरबॉर्न डिविजन को सावधानी बरतने के तहत और क्षेत्र में अमेरिकी सेनाओं पर बढ़ते खतरे से निबटने के लिए मीडिल ईस्‍ट में तैनाती के लिए भेजा जा रहा है। कासिम सुलेमानी के साथ अमेरिकी हमले में पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) के डिप्‍टी कमांडर अबु महदी अल मुहांदिस की भी मौत हो गई थी। अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से इस कदम का स्‍वागत किया गया है। उनका कहना है कि ईरान उन कदमों को अंजाम देने की फिराक में था जिसके बाद उसके नागरिकों की जान खतरे में आ गई थी। 750 जवान कुवैत में मौर्चा संभाल चुके हैं।

ट्रंप ने दी थी ईरान को वॉर्निंग

ईराक में स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमले के बाद ट्रंप ने ईरान को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा है कि ईरान के हमले के बाद भी यह दूतावास पूरी तर से सुरक्षित है। 31 दिसंबर नए साल से एक दिन पहले ट्रंप ने ट्वीट किया और ईरान को धमकी दी। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘इराक में अमेरिकी दूतावास है, और घंटों से सुरक्षित है।’ डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा था, ‘अगर इस दौरान किसी भी अमेरिकी दूतावास के सदस्य को चोट पहुंची या फिर कुछ हुआ तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझिए। हैप्पी न्यू ईयर।’