बिना नंबर प्लेट की नई स्कूटी चलाना पड़ा महंगा.. पुलिस ने काट दिया एक लाख का चालान..

0
102

17 सितंबर 2019 ,नई दिल्ली। देश भर में नए मोटर व्हीकल क़ानून के तहत लोगों को भारी भरकम जुर्माने का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामले में एक युवक को पुलिस ने 1 लाख का जुर्माना लगाया है। इस युवक ने अभी हाल ही में नई एक्टिवा खरीदी थी जिसपर न तो कोई नंबर प्लेट थी न ही उसके किसी तरह के कोई कागजात थे।

घटना ओडिशा के भुवनेश्‍वर के निकटवर्ती इलाके की है। यहां यह युवक अपनी नई एक्टिवा को बिना किसी रजिस्‍ट्रेशन के चला रहा था। पुलिस ने यहां वाहन चेकिंग के लिए नाका लगाया था जब उन्होंने अरुण पांडा नाम के शख्स को रोका क्योंकि उसकी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी।

अरुण के मुताबिक़ उसने अभी 28 अगस्त को ही ये एक्टिवा खरीदी थी। ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में डीलर,मैन्‍युफैक्‍चरर,इंपोर्टर के स्‍तर पर हुई चूक के लिए 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इस गाड़ी को कविता पांडा नाम से लिया गया है। चालान पर कविता का कहना है कि जिस शोरूम से गाड़ी खरीदी, उसने उन्‍हें अब तक रजिस्‍ट्रेशन नंबर ही नहीं दिया है। इस मामले में अब आरटीओ ने शोरूम अथॅारिटी को भी नोटिस भेजा है। कविता ने इस मामले में आरटीओ को डीलर पर कार्रवाई करने की अपील की है।