छत्तीसगढ़ के 28 हजार 120 स्कूलों में रनिंग वाटर की सुविधा.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन का तेजी से हो रहा कार्य…

0
186

रायपुर, 13 अक्टूबर 2021। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन और 15वें वित्त आयोग की राशि से राज्य के 61 प्रतिशत शालाओं में रनिंग वाटर की व्यवस्था की गई है।

शालाओं में पेयजल, किचन और टॉयलेट में अब छात्र/ छात्राओं को रनिंग वाटर की सुविधा जल जीवन मिशन और 15वें वित्त आयोग के सहयोग से ग्राम पंचायतों द्वारा उपलब्ध कराई गई है। मिशन संचालक एस प्रकाश के निर्देश पर कार्य प्रगतिशील है।

जिसके तहत शीघ्र ही शत प्रतिशत शालाओं में रनिंग वाटर की व्यवस्था की जाएगी। जानकारी के अनुसार 28 हजार 120 शालाओं में रनिंग वाटर के तहत सुविधा प्रदान की गई है।