अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मजबूती.. सोने-चांदी में 1400 रुपए तक गिरावट.. देखिए आज के रेट..

0
62

9 सितंबर 2019 नई दिल्ली। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मज़बूती के चलते सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज हुई है। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में दिल्ली के सर्राफाबाजार में सोने की कीमत 300 रुपये रुपये गिरकर 39,225 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है।

वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 1,400 रुपये गिरकर 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है।

सोने की नई कीमतें- 99.9 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 39,525 रुपये से गिरकर 39,225 रुपये पर आ गई है।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के कमोडिट एक्सपर्ट तपन पटेल का कहना है कि हाजिर मांग की कमी और रुपये में आई मजबूती के कारण दिल्ली में 24 कैरेट (99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले) सोने की कीमत में 300 रुपये की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि सोने की मजबूत वैश्विक कीमत को देखते हुए अभी भी हाजिर बाजार में त्यौहारी मांग में तेजी नहीं आई है।

पटेल ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती तथा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति को लेकर स्पष्टता के इंतजार करने के कारण निकट भविष्य में तकनीकी सुधार देखने को मिल सकता है।

शनिवार को सोना 39,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी का भाव 49,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।