पीएम मोदी को साहू समाज ने नकारा, कहा- नरेंद्र मोदी को हम समाज का अंग मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं.. उठाए कई सवाल..

0
157

17 अप्रैल, 2019 रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आप को साहू समाज का हिस्सा बताया था। जिसे लेकर समाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साहू समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधा-सीधा नकार दिया है। साहू समाज के प्रमुख नेता एचपी साहू ने कहा कि पीएम मोदी को हम अपने समाज का अंग मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

  • प्रदेश छत्तीसगढ़ साहू समाज के कोषाध्यक्ष एचपी साहू ने नरेंद्र मोदी के बयान की कड़ी निंदा की है।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने आज तक साहू के रूप में ऐसा कोई काम ही नहीं किया कि जिसे हम स्वीकार करें।
  • आज चुनाव है तो वह अपने आप को साहू बता रहे हैं पिछले 5 साल तक प्रधानमंत्री रहे लेकिन उन्होंने कभी अपने आप को साहू होने का एहसास कराया ही नहीं।
  • हनुमंत प्रसाद साहू ने कहा कि आज मोदी और साहू एक है कह रहे हैं तो इसे हम कैसे स्वीकार करें।
  • वोट लेने की राजनीति से अपने आप को साहू बता रहे हैं जहां पर आप ने चुनावी सभा की थी वहां साहू बहुल क्षेत्र है ऐसे में आप वहां अपने आपको साहू बता रहे हैं जो कि गलत है।
  • हमारे समाज में कहीं भी ऐसी बातें नहीं लिखी गई है कि मोदी साहू समाज में आते हैं। जबकि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से भाजपा के ही बड़े नेता पीएम मोदी को साहू बता रहे हैं।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि आप 5 साल प्रधानमंत्री गए लेकिन कभी आपने साहू और मोदी भाई भाई ने कहा। पीएम मोदी और भाजपा नेता राजनीतिक लाभ लेने के लिए आज यह बात कह रहे हैं।
  • उन्होंने यह भी सवाल उठाए कि आप 5 साल प्रधानमंत्री रहे लेकिन साहू समाज के लिए ऐसा कौन सा काम किया है।
  • लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी आपने साहू समाज के लिए कुछ कार्य ही नहीं किए।
  • उन्होंने कहा है कि साहू समाज में अपने आपको नरेंद्र मोदी समाहित ना करें क्योंकि साहू समाज नरेंद्र मोदी को अपने समाज का अंग मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
  • हनुमत प्रसाद साहू ने कहा है कि वहीं नरेंद्र मोदी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में बहुत बदनामी ली है। उन्होंने कहा है कि न तो साहू समाज नरेंद्र मोदी के चौकीदार अभियान का हिस्सा है और न ही साहू समाज को चौकीदार को चोर कहे जाने पर आपत्ति है।
  • उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी को हम चेतावनी देते हैं कि इस प्रकार धर्म के नाम पर चुनाव प्रचार ना करें, उनके धर्म और राष्ट्रवाद के नाम के चुनाव हथकंडो को जनता पहचान चुकी है।
  • चुनाव आयोग से मांग है कि धर्म के नाम पर वोट मांगने पर नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार से तत्काल प्रभाव से अलग किया जाए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलौदा बाजार की सभा में कहा था कि जो छत्तीसगढ़ में साहू रहते हैं वह अगर गुजरात में रहते तो उन्हें मोदी कहते। बस क्या था इसके बाद साहू समाज डिफर पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here