साहू युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग की कार्यकारिणी बनकर तैयार, पांच जिलों के 80 युवाओं को मिली जगह, शैलेंद्र सह-संयोजक, पंकज समेत 5 बने उपाध्यक्ष

0
106

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देश पर युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग के संयोजक आनंद साहू ने 80 लोगों की अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस कार्यकारिणी में 2 युवाओं को सह संयाेजक बनाया है। समाज के 5 युवाओं को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। एक महासचिव और एक कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रचार सचिव का जिम्मा समाज के 7 लोगों को दिया गया है।
दुर्ग संभाग के साहू युवा प्रकोष्ठ संयोजक आनंद साहू ने बताया कि दीपक ताराचंद साहू और जितेंद्र साहू को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। कैंप-2 निवासी प्रेमकिशन साहू और सूरज साहू को संरक्षक बनाया गया है। वहीं टेड़ेसरा निवासी शैलेंद्र साहू और बदनारा बेमेतरा के स्वतंत्र साहू को सह-संयोजक बनाया गया है।

साहू समाज के यूथ विंग में संभाग में इन्हें मिली जगह
उपाध्यक्ष: संयोजक आनंद साहू ने बताया कि झलमला निवासी गौकरण साहू, टटेंगा बालोद के टूमन लाल साहू, डोंगरगांव राजनांदगांव के महेश्वर साहू, कवर्धा के सुनील कुमार साहू, मटिया बालोद के पंकज चौधरी, चिखली दुर्ग के योगेश साहू, पाऊवारा के राजेश साहू को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
महासचिव व कोषाध्यक्ष: अहिवारा वार्ड 1 के लीलाधर साहू को महासचिव का जिम्मा दिया है। सेक्टर-6 के लोकेश साहू कोषाध्यक्ष होंगे।

प्रचार सचिव: रिसाली सेक्टर निवासी यशवंत साहू, सेक्टर-6 के निर्मल साहू, राजनांदगांव निवासी संदीप साहू, बालोद के पोषण साहू, सांकरा सोमनी के मनोज साहू, नवागढ़ के राहुल साहू और अंडा के संजय साहू को जिम्मा दिया है।

संगठन सचिव: रामचरण साहू, रिसाली सेक्टर के सनीर साहू, सिंघोला के रोशन साहू, खेमलाल साहू, नीलेश साहू, शिशिर साहू, चंद्रकांता साहू, नवीन साहू, मोंटी साहू को संगठन सचिव बनाया गया है।
संयुक्त सचिव: प्रमोद साहू, अमित साहू, खिलेश्वर साहू, नेतराम साहू, परस साहू, पाहंदा पाटन के सुरेंद्र साहू, कैंप-2 के भोला साहू, आदित्य साहू, हरीश साहू, शिवेंद्र बहादुर साहू, अजीत साहू, शेखर साहू, दशरथ साहू, देवा साहू, संतोष साहू, सनंत साहू, चाणक्य साहू, मनोज साहू समेत अन्य को बनाया है।