स्टेरिंग के बीच फंसकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे ड्राइवर की संजीवनी 108 टीम ने बचाई जान….

0
64

बलौदाबाजार 21 फरवरी, 2020। संजीवनी 108 टीम की मदद से जिंदगी और मौत से जूझ रहे शख्स की जान बचाई जा सकी। शुक्रवार की सुबह जांजगीर – चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र में एक ट्रक पीपल के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 के ईएमटी कोमल प्रसाद कश्यप और पायलट योगेश प्रसाद सोनी ने तत्काल पहुंचकर सूझबुझ का परिचय देते हुए दोनों की जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर सी.जी 12 ए. आर 7511 गेवरा से लोड होकर निकली थी। सुबह 4 बजे के आस-पास ड्राइवर को झपकी आने पर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में ड्राइवर उत्तम अमले स्टेयरिंग के बीच बुरी तरह से फंस गया था, और उसे साँस लेने में दिक्कत हो रही थी है। ईएमटी कोमल प्रसाद कश्यप ने तत्परता से नजदीक के घर से गैस कटर लेकर आये और जिंदगी और मौत से लड़ रहे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके पश्चात् गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को ईआरसीपी लेते हुए डॉ.त्रिवेंद्र की मदद से ऑक्सीज़न चढ़ाकर जीवन रक्षक दवाइयां देते हुए नजदीकी स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। सरकार द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित मदद पहुंचाने के लिए संचालित यह योजना अपने नाम संजीवनी के अनुरूप सार्थक सिद्ध हो रही है।