रविवि में तीन दिवसीय संगोष्ठी शुरू: राष्ट्रीय सेमिनार में छाया गांधीवाद… दूसरे दिन होगा विशेष व्याख्यान..

0
56

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में गांधीवाद छाया रहा कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं व रिसर्च स्कॉलर्स ने अपने-अपने तरीके से गांधी से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां भी राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन यानी शनिवार को गांधीवादी विचारधारा पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।

अफसरों का कहना है कि राष्ट्रीय सेमिनार के लिए शिक्षाविदों के अलावा देश के अलग-अलग क्षेत्रों से रिसर्च स्कॉलर्स भी शामिल हो रहे हैं। करीब 65 से अधिक सुपात्र आए हैं। इतिहास अध्ययन शाला की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रूपेंद्र पाल ने बताया कि कार्यक्रम में गांधीवाद की सार्थकता से संबंधित राजनीतिक आर्थिक सांस्कृतिक एवं अन्य विषयों को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।

रविशंकर विश्वविद्यालय के इतिहास अध्ययन शाला की ओर से राष्ट्रीय संगोष्ठी 23 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को विशेषज्ञों ने संबंधित विषय पर अपनी बात रखी गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिमांशु चतुर्वे ने कहा कि महात्मा गांधी के भारत आगमन के बाद 1916-1920 में आंदोलन हुआ।

इसमें समाज के हर वर्ग को साथ लेते हुए राष्ट्रीय आंदोलन को जन आंदोलन का रूप दिया गया। पूर्व कुलपति इग्नू दिल्ली प्रोफेसररविन्द्र कुमार ने आधुनिक विचारधारा पर अपनी बात रखी। रविशंकर विश्वविद्यालत के कुलपति डॉक्टर केएल वर्मा ने अपनी बात रखी।