SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका.. Fixed Deposit पर अब ब्याज पर की कमी… जानें आप पर कितना पड़ेगा असर…

0
102

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने सभी अवधि के Fixed Deposit पर ब्याज दर में 0.40 फीसद की कमी का बुधवार को ऐलान किया।

बैंक ने एक माह में दूसरी बार टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर में कमी की है। SBI ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि FD पर ब्याज दर में हुए ये बदलाव 27 मई से प्रभावी हो गए हैं।

स्टेट बैंक ने बल्क डिपोजिट (दो करोड़ रुपये से अधिक) पर भी ब्याज दर में 0.50 फीसद की कमी की है। बल्क डिपोजिट पर सामान्य जमाकर्ताओं को बैंक अधिकतम तीन फीसद की दर से ब्याज देगा। दरों में ये बदलाव भी बुधवार से प्रभावी हो गए हैं।

इस हालिया संशोधन के बाद SBI के 7 दिन से 45 दिन के FD पर अब 2.9% की दर से ब्याज मिलेगा।

वहीं, 46 दिन से 179 दिन के टर्म डिपोजिट पर बैंक 3.9% की दर से ब्याज देगा। वहीं, 180 से अधिक और एक साल से कम अवधि के FD पर अब 4.4 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, एक साल से तीन साल की अवधि के FD पर बैंक 5.1 फीसद की दर से ब्याज दे रहा है।

SBI तीन साल से पांच साल की अवधि के FD पर 5.3 फीसद की दर से ब्याज देगा। वहीं, पांच साल से दस साल की अवधि की FD पर 5.4 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा।