स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय के OSD राजेश सिंह हटाए गए.. पैसे लेने-देन को लेकर विधायकों ने खुलकर किया था विरोध.. जानिए किस मामले में पैसे लेने का लगा था आरोप..

0
136

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के ओएसएसडी राजेश सिंह को पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षामंत्री ने इन्हें हटाये जाने की अनुशंसा की थी औऱ उनकी अनुशंसा पर उन्हें हटाये जाने की कार्यवाही की गई। बता दें राजेश सिंह पर ट्रांसफर के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा था। पिछले दिनों मीडिया ने शिक्षा विभाग में ट्रांसफर के नाम पर पैसे के लेन देन को लेकर बड़ा खुलासा किया था।

आपको बता दे कि राजेश सिंह काफी लंबे समय से कई मामलों को लेकर विवादों में थे लेकिन शिक्षा विभाग में हुए तबादले के बाद ये और ज्यादा विवादों में घिर गए । शिक्षा विभाग में सारे अनुसंशाओ को दरकिनार कर खुद के हिसाब से शिक्षको का तबादला किये जाने का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था क्योंकि विधायकों ने भी इस पर खुलकर नाराजगी जताई थी। विधायको की नाराजगी के बाद सीएम भपेश बघेल ने इस मसले पर शिक्षा मंत्री से चर्चा कर जल्द से जल्द समाधान निकाकने का भरोसा दिया था।